वीरपुर.
बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर पंचायत स्थित एसएच 91 पर गुरुवार को पासवान टोला के समीप पिकअप के धक्के से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गयी. घायल मजदूर की पहचान हृदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर -2 निवासी 29 वर्षीय पंकज कुमार पासवान के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएच 91 पर पंकज बाइक से जा रहा था जहां एक पिकअप ने उसे धक्का दे दिया। इस घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ ठाकुर प्रसाद ने बताया कि घायल व्यक्ति को सिर में काफी चोट लगी है. उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. पूर्णिया एक निजी अस्पताल में घायल पंकज को भर्ती नहीं करने पर परिजन उसे सिलीगुड़ी ले जा रहे थे, जहां रास्ते में में पंकज की मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, पंकज की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. बताया गया कि पंकज कुमार पासवान का विवाह तीन साल पूर्व हुआ था. उसे एक पुत्री है. तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा पंकज था. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दंपति घायल
सरायगढ़.
भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पीपराखुर्द गांव के पास बुधवार की शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के अंधरामंठ थाना क्षेत्र के डकही गांव के रामकुमार चौपाल के 22 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ कुमार अपने ससुराल राघोपुर थाना क्षेत्र के बेलही गांव से अपनी पत्नी 20 वर्षीय आशा देवी के साथ बाइक से अपने घर डकही लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 57 पर पिपराखुर्द के पास गलत साइड से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर होने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों दंपति घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ चंद्रभूषण मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है