जिला स्तरीय भगैत महासम्मेलन सह विष्णु यज्ञ का हो रहा आयोजन, प्रतिनिधि, छातापुर. प्रखंड के लक्ष्मीपुर हरिहरपट्टी सीमा पर स्थित डीहवार बाबा स्थान में बुधवार को श्रीश्री 108 बाबा धर्मराज अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासम्मेलन का 66वां वार्षिक महाधिवेशन व विष्णु यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर 251 महिलाओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गयी कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए. इस दौरान बाबा धर्मराज सहित धार्मिक जयकारों से इलाका गुंजायमान हो रहा था. कलश यात्रा में माथे पर कलश लिए महिलाएं गैंडा नदी घाट पहुंची. जहां विद्वानों के मंत्रोच्चारण व विधिवत पूजन के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरा और वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची. यज्ञ स्थल पर कलश के साथ परिक्रमा के बाद विधिवत रूप से यज्ञ की शुरुआत की गयी. जिला स्तरीय भगैत महासम्मेलन सह विष्णु यज्ञ आरंभ होने से इलाके में भक्तिभाव व उत्साह का माहौल है. संवेदक सह आयोजन कमेटी के कोषाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि 48 घंटे का जिला स्तरीय भगैत महासम्मेलन सह विष्णु यज्ञ में रामायण पाठ, जाप सहित कई अनुष्ठान कराये जा रहे हैं. इसके अलावे जिले भर के भगैत मंडली बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति देंगे. वेदव्यास रवींद्र यादव मिरजवा, सहायक नारायण यादव सिकियाहा, मूर्तिकार सूरज कुमार कामैत भगवानपुर के सानिध्य में महासम्मेलन सह विष्णु यज्ञ संपन्न कराया जायेगा. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं के करीब डेढ़ दर्जन मूर्ति का निर्माण कर स्थापित किया गया है. हरिहरपट्टी मंडली के सभापति गणेशी यादव, लक्ष्मीपुर के प्रवेश यादव भगैत गायन की शुरुआत करेंगे. जिला सभापति जंतरी प्रसाद यादव खंघारपट्टी, जिला सचिव जागेश्वर यादव हरिहरपट्टी, जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र यादव चकरदाहा अपने दो सौ मंडली के साथ महासम्मेलन में सामिल हो रहे हैं. भगैत प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. मासिक संस्था के सभापति व मालाधारी भूपेन यादव, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अरविंद यादव, कोषाध्यक्ष दीप नारायण यादव, सचिव गिरानंद यादव, उपाध्यक्ष उमेश यादव, उप कोषाध्यक्ष जोगेंद्र यादव, उपसचिव चंद्रकिशोर यादव, सदस्य प्रमोद यादव, बिजेंद्र यादव, उपेंद्र यादव प्रदीप यादव, शिवदयाल यादव राजेंद्र यादव, हरिनारायण यादव, राजकुमार यादव संतोष यादव अमीन, लक्षमी यादव, सुबोध यादव, नागेश्वर यादव, दयानंद यादव व लक्ष्मीपुर खूंटी व हरिहरपट्टी के ग्रामवासी आयोजन के सफल संचालन में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

