7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर लोरिक महोत्सव में सजेंगी सुरों की महफिल, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पहलवान दिखाएंगे अपना दांव-पेच

20 एवं 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

– कार्यक्रम स्थल पर बनाया जा रहा भव्य पंडाल व मंच सुपौल. सदर प्रखंड के मां वन देवी दुर्गा स्थान में 19 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. 19 से 21 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव में तीन दिनों तक सुरों की महफिल सजेंगी. कार्यक्रम में गजल गायक कुमार सत्यम, ज्योति माही एवं शिखा सावंत भाग लेंगी. इसके अलावे 20 एवं 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान भाग लेंगे. जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है. महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल में अस्थायी दुकानें भी सजने लगी है.

स्मारिका का होगा विमोचन

महोत्सव के मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर एक तैयारी की जा रही है. आयोजन स्थल की साफ-सफाई के साथ मंच व पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

23 विभागों का लगाया जायेगा स्टॉल

वीर लोरिक महोत्सव में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रभारी डीएम राशिद कलीम अंसारी ने बताया कि जीविका, सुधा डेयरी, जिला वन प्रमंडल, पीएचईडी, उद्योग विभाग, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पशुपालन, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, कल्याण विभाग, डीआरसीसी, मद्य निषेध, परिवहन, सहकारिता, पंचायती राज, कृषि एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का स्टॉल लगाया जायेगा.

कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह

वीर लोरिक महोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. खासकर जो लोग संगीत व कुश्ती के प्रेमी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. जरूरत है इसे और भव्य व आकर्षक रूप देने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel