पिपरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने एसआइआर को लेकर बैठक की. बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक व विकास मित्र शामिल थे. बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कुल 01 लाख 49 हजार 962 में से 01 लाख 40 हजार 268 यानी 93 प्रतिशत फॉर्म अपलोडिंग का कार्य हो चुका है. कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे, इसके लिए अब दस्तावेजी कारण का कार्य किया जाना है. दस्तावेज संग्रह का कार्ड 04 से 05 दिन के अंदर पूरा कर लें. वंचित 11 दस्तावेजों के अलावे महादलित परिवार के लिए महादलित विकास मिशन के रजिस्टर द्वारा भी सत्यापन किया जा सकता है. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी विकास मित्रों को कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 172 महादलित बस्ती है. इन बस्तियों में दस्तावेजी कारण का वह प्रमाणीकरण कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी विकास मित्रों को अपने पंचायत के सेक्टर में उपस्थित रहकर पर्यवेक्षक के साथ बीएलओ के संपर्क में रहना है. बताया कि मृत, डबल प्रविष्टि, स्थायी पलायन व अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 09 हजार 707 है. ऐसे मतदाताओं को बीएलओ एप के माध्यम से साइट पर ई-मॉक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

