23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 कर्मी हुए सम्मानित, प्रभारी मंत्री ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 लोगों को सम्मानित किया गया

सुपौल. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 लोगों को सम्मानित किया गया. जिनमें शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, डीआरडीए, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, जीविका, मद्य निषेध, नगर परिषद, समाहरणालय संवर्ग, पुलिस प्रशासन, जिला लोक शिकायत, भवन प्रमंडल, आईसीडीएस, आपदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, योजना विभाग, विद्युत विभाग, खनन विभाग सहित अन्य विभाग से जुड़े कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया. डीपीओ पीएम पोषण योजना सह किशनपुर बीईओ डीपीओ महताब रहमानी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने सम्मानित किया. श्री रहमानी अपने नवाचारी कार्य एवं पदीय दायित्वों के कुशल निर्वहन के लिए जाने जाते हैं. वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कटहरा खतबे टोला, छातापुर की शिक्षिका स्मिता ठाकुर को इनोवेटिव तरीके से अध्यापन कार्य करने व ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु पुरस्कृत किया गया. बीबी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल के शिक्षक डॉ रंधीर कुमार राणा के भी शिक्षा के में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. जबकि डीआरडीए में कार्यरत लिपिक सह टंकक पंकज कुमार को अपने कार्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें