14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने ग्रामीणों से की संयम रखने की अपील

मौके पर उपस्थित पदाधिकारी वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात ग्रामीणों के द्वारा कथित बच्चा चोर को पीट-पीटकर मार डालने की घटना को देख पुलिस ने सक्रियता काफी बढ़ा दी है. घटना को गंभीरता से लेते हुए कोचगामा पंचायत भवन में पुलिस बल की तैनाती के […]

मौके पर उपस्थित पदाधिकारी

वीरपुर : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात ग्रामीणों के द्वारा कथित बच्चा चोर को पीट-पीटकर मार डालने की घटना को देख पुलिस ने सक्रियता काफी बढ़ा दी है. घटना को गंभीरता से लेते हुए कोचगामा पंचायत भवन में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल के द्वारा इलाके की रात्रि गश्ती भी की जा रही है. इसके बावजूद कुछ जगहों पर शुक्रवार की रात फिर एक बार बच्चा चोर का शोर-शराबा सुनने को मिल रहा है. शनिवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव, पुलिस कप्तान डॉ कुमार ऐकले, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार,
सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम सदल-बल कोचगामा पहुंच कर स्थानीय प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. डीएम ने ग्रामीणों के परेशानी से अवगत होने के बाद ग्रामीणों को संयम रखने की बात कही. घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना में मौत का शिकार हुए व्यक्ति अगर जीवित होता तो आज मामले के उद्भेदन में प्रशासन को काफी सहुलियत होती. ग्रामीणों ने चोरी का प्रमुख कारण गांव में बिजली के लगातार नहीं रहने की बात जिलाधिकारी के सामने रखा. डीएम ने गांव में समुचित तरीके से विद्युत आपूर्ति कराये जाने का आश्वासन दिया.
पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को कानून को अपने हाथ में ना लेने की गुजारिश की तथा ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस पर विश्वास रखें इस बच्चा चोर की गुत्थी बहुत जल्द सुलझा ली जाएगी. अगर इलाके में कोई अपरिचित तथा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इत्तला दें. मौके पर कोचगामा मुखिया पति नुरुल हौदा, शमशेर आलम, रामेश्वर मेहता,मास्टर इस्माइल, साहजमाल उर्फ लाल,मास्टर इकराम,महादेव सदा, मिमिलाल सदा, मुस्तुफा मड़ड़ आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें