10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतू को उप सभापति व अन्य ने किया सम्मानित

सुपौल : स्थानीय बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां बीते पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान से सम्मानित उक्त विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह को विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रसीद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, […]

सुपौल : स्थानीय बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां बीते पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान से सम्मानित उक्त विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह को विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रसीद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक पदाधिकारी व विद्यालय परिवारों की ओर से सस्नेह सम्मानित किया गया.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ उप सभापति मो रसीद सहित वरिष्ठ अधिवक्ता हेमकांत झा, जदयू के अमर कुमार चौधरी, भाजपा के संतोष प्रधान, मेला कमेटी के सचिव युगल किशोर अग्रवाल, नप के उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, एसडीओ एनजी सिद्दीकी, कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम शिवदयाल प्रसाद, बीडीओ आर्य गौतम,

प्राचार्य आरएसएम के विश्वास चंद्र मिश्र,सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया. मौके पर विद्यालय की छात्रा व एनसीसी कैडेटों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. वहीं उप सभापति मो रसीद द्वारा शिक्षिका नीतू सिंह को शॉल सहित अन्य सामग्री देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए उप सभापति मो रसीद ने कहा कि यह जिले वासियों के लिए गौरव का पल है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री के द्वारा शिक्षिका नीतू सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकीय सम्मान से नवाजा गया. बताया कि इस विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह को उक्त सम्मान मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री ने शिक्षिका के बेहतर कार्यशैली को लेकर उन्हें भी बधाई दी है.

उन्होंने काफी समय से सपना संजोया था कि इस विद्यालय का परचम राज्य स्तर पर लहरायें. बताया कि उनके इस सपने को नीतीश सरकार द्वारा साकार किया गया है. साथ ही कोसी प्रमंडल की पहली महिला शिक्षिका को इस प्रकार के सम्मान दिये जाने पर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री चौधरी सहित उपस्थित एसडीओ एनजी सिद्दीकी, बीडीओ आर्य गौतम, कार्यक्रम पदाधिकारी शिवदयाल प्रसाद, सचिव राष्ट्रीय मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, प्राचार्य आर एसएम पब्लिक स्कूल बी सी मिश्र आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें