त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव में बुधवार की संध्या दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के जख्मी पिता व पुत्र को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी पुत्र संजीव को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. जख्मी संजीव मिश्र को आंख के समीप समेत शरीर के अन्य जगहों पर चाकू से किये गये प्रकार के जख्म हैं. इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में जयमाला देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिसमें बताया गया है कि बुधवार की संध्या करीब पांच बजे उनके फरीकेन अरूण, मनोज मिश्र, सुमन एवं बिमला देवी मेरे दरवाजे पर एकाएक धारदार हथियार से लैश होकर आये और मारपीट करने लगे. इसी क्रम में मनोज मिश्र छुरा से प्रकार किया. जिसमें मेरे पुत्र संजीव के आंख में छुरा लग गया. वहीं अरूण ने मेरे पुत्र संजीव के जांघ में चाकू मार दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. सुमन ने उनके पति शशिनाथ के माथे पर फरसा से प्रहार किया. पुलिस ने जयमाला देवी के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 191/16 दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा दिये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 192/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.