सुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रतनपुरा और एसएसबी 45वीं बटालियन की टीम ने कोशी नदी के पूर्वी तटबंध पर छापेमारी की. इस दौरान दो बोरी में रखा कुल 70 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. इस संबंध में रतनपुरा थाना कांड संख्या-69/25, दर्ज किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

