20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र की तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव में छापेमारी कर 65 लीटर देसी शराब बरामद किया

प्रतापगंज. गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र की तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव में छापेमारी कर 65 लीटर देसी शराब बरामद किया, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. पुअनि लाला कुमार ने बताया कि आगामी होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष छापेमारी के लिए थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड नंबर 09 में इंदल पासवान और उसका लड़का प्रभात पासवान अवैध रूप से घर में शराब रख कर बेचने का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही पुअनि श्री कुमार पुलिस बल के साथ बताये गये निशानदेही पर इंदल के घर पहुंचे, लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही दोनों बाप-बेटा घर से फरार हो गये. पुलिस देख जमा भीड़ के समक्ष इंदल के घर की तलाशी ली गयी. जिसमें उसके एक टीन के घर में छिपाकर रखी पांच प्लास्टिक गैलनों में 65 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. बताया कि फरार पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें