जांच शिविर में 70 मरीजों को दी गयी दवा
सुपौल : सदर प्रखंड के अमहा गांव स्थित दधीचि उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को शिविर आयोजित कर अस्थमा रोगी का उपचार किया गया. प्रधान आचार्य लीलमयानंद अवधूत ने बताया कि यह शिविर आनंद मार्गी आचार्य चिन्मयानंद अवधूत के सौजन्य से आयोजित किया गया था. शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच की गयी.
जांच के उपरांत 70 मरीजों को दवा दी गयी. बताया कि कर्नाटक के मालूर आनंद मार्ग आश्रम द्वारा इस विद्यालय परिसर में प्रत्येक वर्ष जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. बताया कि यह शिविर रात्रि में ही आयोजित होती है.
जहां चिकित्सक द्वारा अस्थमा के मरीजों को खीर में दवा मिला कर खिलाया जाता है. जांच शिविर को सफल बनाये जाने को लेकर देव नारायण जी, मिथुन जी, राम विलास जी, लक्ष्मण जी, राजीव रंजन, संजेश कुमार, राधेश्याम जी, सनीचर शर्मा, सरजु जी, कार्तिक जी, कवि जी का विशेष योगदान रहा. वहीं इस मौके पर नागेश्वर प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, नरेश जी आदि उपस्थित थे.