सुपौल. सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी भीमनगर ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की अहले सुबह 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मोदीग्राम, सीमा स्तंभ संख्या 207/9 के समीप, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी की संभावना है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में एक नाका दल का गठन किया गया. नाका दल ने संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर स्वयं को छिपाते हुए नाका लेआउट किया. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि दो व्यक्ति सिर पर सामान लादकर आ रहे हैं. नाका दल द्वारा रुकने की चेतावनी दिए जाने पर तस्कर सामान फेंककर घने कोहरे और रात्रि का फायदा उठाते हुए नेपाल प्रभाग की ओर फरार हो गए. बरामद सामान की विधिवत तलाशी के दौरान दो बोरों में कुल 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसमें प्रत्येक बोरे का वजन लगभग 26 किलोग्राम था. इस कार्रवाई में नाका पार्टी में उप निरीक्षक हमीर सिंह भाटी सहित 07 अन्य एसएसबी जवान शामिल थे. बरामद गांजा को आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत थाना भीमनगर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

