19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

51 हजार लड्डुओं का लगाया जायेगा भोग

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीगणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का शुभारंभ

– सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीगणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का शुभारंभ छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीगणेश चतुर्थी पूजनोत्सव का शुभारंभ बुधवार को किया गया. पंडित कुलानंद झा के सानिध्य में श्रीगणेश जी का विधि विधान पूर्वक पूजन कर लड्डुओं के भोग लगाये गए. तत्पश्चात पुष्पांजलि एवं आरती में सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी के सदस्य व आम भक्तजन शामिल हुए. श्रद्धा व उल्लास के साथ आरंभ हुए चार दिवसीय पूजनोत्सव में गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे गुंजने से मुख्यालय में भक्तिमय माहौल बन गया है. पूजा स्थल पर भव्य पांडाल का निर्माण कर श्रीगणेश जी का विशालकाय व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. श्रीगणेश जी के अलावे रिद्धी सिद्धी की प्रतिमा भी श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. पूजा के उपरांत पांडाल में प्रतिमा दर्शन व नमन करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुजनों के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर, बाजार एवं बस पड़ाव तक रोड लाइट के साथ आकर्षक ढंग से सजावट की गई है. आवासीय परिसर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित चौक चौराहों पर श्रीगणेश के ध्वज लगाये गए हैं. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीगणेश जी महाराज को को 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाना है. चार दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन संध्याकाल पुष्पांजलि व आरती की जाएगी. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सह सचिव रविकांत रवि, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रवीण वैद्य, शशांक जैन छोटु, पन्ना धनराज, प्रवाल सेन शर्मा, सुरोजित दास गुप्ता, गुंजन भगत, राजकुमार शर्मा, सोनू साह, अमित भगत, ब्रजेश कुमार, बॉबी मुखिया जुटे हुए हैं. वहीं मुख्यालय वासी एवं स्थानीय युवा वर्गों का आयोजन को सफल बनाने को लेकर अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel