फोटो-11कैप्सन- सभा मे उपस्थित सीडीपीओ व अन्य कटैया- निर्मलीसेविका के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन मंगलवार को वार्ड सदस्य प्रकाश भगत की अध्यक्षता में पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत स्थित सन्यासी टोला में हुई. सीडीपीओ सीमा कुमार व मीना कुमारी की उपस्थिति में हुई. सभा के दौरान केंद्र संख्या 205 के लिए सेविका के रूप में पिंकी कुमारी का चयन किया गया, जबकि केंद्र संख्या 182 व 192 के लिए सेविका का चयन सभा के दौरान हुए हंगामा की वजह से रद्द कर दिया गया . मालूम हो कि उक्त तीनों केंद्रों के लिए सेविका का चयन किया जाना था. केंद्र संख्या 182 के लिए पूर्व में मीरा कुमारी का चयन किया गया था. जिसे बाद में अनियमितता के आरोप में चयन मुक्त कर दिया गया था. वहीं केंद्र संख्या 192 की सेविका के चयन में दलित महिलाओं द्वारा विरोध प्रकट किये जाने के कारण तत्काल चयन स्थगित कर दिया गया. महिलाओं द्वारा दलित समाज की सेविका के चयन की मांग की जा रही थी, जबकि सीडीपीओ मीना कुमारी ने बताया कि आवेदिका आशा कुमारी के ससुर जनवितरण प्रणाली के डीलर हैं. लिहाजा उसका चयन संभव नहीं है. इस बात को लेकर दलित महिलाएं भड़क गयी और हंगामा करने लगी. मुखिया हेम नारायण मंडल व पिपरा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा को शांत कराया गया. सीडीपीओ ने बताया कि दोनों केंद्रों पर सेविका के चयन के लिए फिर से तिथि निर्धारित की जायेगी. मौके पर राज कुमार गिरी, बालेश्वर राम, मनोज कुमार गिरी, अनिरुद्ध मंडल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सेविका के रूप में पिंंकी कुमारी का चयन
फोटो-11कैप्सन- सभा मे उपस्थित सीडीपीओ व अन्य कटैया- निर्मलीसेविका के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन मंगलवार को वार्ड सदस्य प्रकाश भगत की अध्यक्षता में पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत स्थित सन्यासी टोला में हुई. सीडीपीओ सीमा कुमार व मीना कुमारी की उपस्थिति में हुई. सभा के दौरान केंद्र संख्या 205 के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement