प्रतापगंज (सुपौल): एनएच 57 पर मॉर्निग वाक के दौरान 54 वर्षीय भाजपा नेता जयप्रकाश भुसकुलिया की सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब जयप्रकाश दुअनिया व छुरछुरिया धार के मध्य के करीब एनएच 57 के लाइन से बाहर फुटपाथ वाले स्थान से गुजर रहे थे तभी सिमराही की ओर से आ रही बोलेरो ने उन्हें ठोकर मार दिया, जब तक आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
परिजनों के बीच मचा कोहराम : घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी व बेटा-बेटी के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. जयप्रकाश की मौत की खबर सुनते ही शुभ चिंतकों की भीड़ उनके आवासीय परिसर में उमड़ पड़ी.
25 वर्षो का रहा है राजनीतिक जीवन : जयप्रकाश करीब 25 वर्षो से प्रखंड में सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनता दल से की थी. गत विधान सभा चुनाव में उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी छातापुर विधान सभा से चुनाव भी लड़ा था. गत लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. जयप्रकाश की पहचान क्षेत्र में एक निडर व स्पष्टवादी प्रखर वक्ता के रूप में भी थी.