8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महर्षि मेंही की 131 वीं जयंती मनी, हुआ भंडारा का आयोजन

फोटो-03,06 कैप्सन- पिपरा में रैली मे शामिल श्रद्धालु, प्रतापगंज में भंडारा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड में रविवार को महर्षि मेंही दास जी महाराज की 131 वां जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मुख्य आयोजन सुडि़यारी सत्संग मंदिर परिसर में हुआ. जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महर्षि मेंही दास के चित्र के साथ […]

फोटो-03,06 कैप्सन- पिपरा में रैली मे शामिल श्रद्धालु, प्रतापगंज में भंडारा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड में रविवार को महर्षि मेंही दास जी महाराज की 131 वां जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मुख्य आयोजन सुडि़यारी सत्संग मंदिर परिसर में हुआ. जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महर्षि मेंही दास के चित्र के साथ सुडि़यारी एवं प्रतापगंज बाजार का भ्रमण किया. इसके अलावा सत्संग भवन में विशेष स्तुति, विनती एवं ध्यान का आयोजन किया गया. सत्संग परिसर में विशाल भंडारा का भी आयोजन हुआ. मुख्य प्रवचनकर्ता अशोक बाबा ने कहा कि गुरु से बढ़ कर तीनों लोक में कोई नहीं है. गुरु की कृपा से जीवन सार्थक होता है. इसलिए सत्संग के अनुयायियों द्वारा वर्ष में एक बार महर्षि मेंही दास जी महाराज की जयंती मनायी जाती है. संसार के सभी संतों के मत मानव को सदाचार पालन की प्रेरणा देते हैं. सदाचार से ही मानव के सारे तनाव दूर होते हैं और उनमें सद्भाव का बीजारोपण होता है. भंडारा में सहयोग करने वालों में रघुनंदन मल्लिक, सूर्य नारायण महतो, विंदेश्वरी कारक आदि शामिल थे.पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यालय के बुलंदी स्थान स्थित सत्संग भवन में जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में पदस्थापित महर्षि मेंही जी की शिष्या मनोरमा कुमारी ने गाजे-बाजे व वाहनों के काफिले के साथ नगर भ्रमण कर सत्संग भवन परिसर में भंडारा किया. नगर भ्रमण के क्रम में बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी मौजूद थे. इस अवसर पर दीप नारायण गुप्ता, डॉ मोहन कारक, सोने लाल मंडल, श्याम जायसवाल, सबंती देवी, गोविंद लाल दास, विनोद कारक, गंगा मंडल, कैलाश गुप्ता, रंजीत मंडल, शंभु कारक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें