10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के लिए संघर्ष रहेगा जारी

सुपौल: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मौके पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. बहिष्कार के बाद सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में धरना पर बैठे शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे संघ […]

सुपौल: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मौके पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. बहिष्कार के बाद सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में धरना पर बैठे शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

सरकार अगर शिक्षकों के साथ सम्मान जनक समझौता नहीं की तो संघ आर -पार की लड़ाई के लिए संघर्ष करेगा. इस अवसर पर डॉ प्रणव कुमार सिंह, कुमार प्रवीण, गोपाल कुमार झा, मो जावेद आलम, अजरुन कुमार चौधरी, दानीश वकार, विपिन कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

सरायगढ़ प्रतिनिधि अनुसार, समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चिताकालीन हड़ताल 01 मई से प्रारंभ हो गया है. हड़ताल के दौरान शिक्षकों ने पठन-पाठन सहित अन्य विभागीय कार्यो का बहिष्कार किया. इससे पूर्व गुरुवार की शाम आंदोलनकारी शिक्षकों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में सरकार के विरोध स्वरूप मशाल जुलूस भी निकाला गया. साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी को सौंपा गया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण झा व प्रखंड सचिव विजय नारायण सिंह ने राज्य सरकार पर शिक्षकों की उपेक्षा का आरोप लगाते कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर शिक्षक कला नंद कुमार, इंद्र नारायण मेहता, दुर्गा नंद झा दुर्गेश, रवि शंकर कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुधीर यादव, बाल कृष्ण मंडल, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, राम कृष्ण परमहंस, नीतीन कुमार, प्रभात कुमार उपाध्याय, बबन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें