फोटो -14कैप्सन – सोमवार को खेले गये मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के गोठ बरुआरी स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस महा विद्या फुटबॉल चैलेंज कप में दूसरे दिन सोमवार को रायगंज (बंगाल) और जीआरपी (पटना) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के अंत तक निर्णय नहीं होने की स्थिति में पेनाल्टी शूट आउट के तहत फैसला हुआ. इसमें जीआरपी पटना ने रायगंज की टीम को 4-1 से पराजित किया. 90 मिनट तक चले इस खेल के अंत तक दोनों टीम द्वारा एक भी गोल नहीं दागा गया. अंत में पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा खेल का नतीजा निकला, जिसमें जीआरपी पटना ने रायगंज की टीम को 4-1 से पराजित किया. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पटना टीम के कप्तान राम प्रसाद सिंह दारा को दिया गया. सोमवार के मैच में निर्णायक की भूमिका कैलाश कुमार, प्रदीप सरकार, सुधीर कुमार सिंह एवं गुलशन कुमार ने निभायी जबकि उद्घोषक के रूप में चंद्रशिखा सिंह व सौरभ कुमार थे.वहीं गोल जज नारायण प्रसाद सिंह एवं चंद्रभूषण सिंह थे.इस मौके पर फुटबॉल संघ के जिला सचिव सुमन कुमार सिंह, क्रिकेट संघ के सचिव शशि भूषण सिंह, डॉ शांति भूषण, सुरेश्वर सिंह, सुनील कुमार यादव, राधा कांत झा, शीला नंद पाठक, नंद लाल सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पेनाल्टी शूट आउट में पटना ने बंगाल को हराया
फोटो -14कैप्सन – सोमवार को खेले गये मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के गोठ बरुआरी स्थित तेजेंद्र उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस महा विद्या फुटबॉल चैलेंज कप में दूसरे दिन सोमवार को रायगंज (बंगाल) और जीआरपी (पटना) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के अंत तक निर्णय नहीं होने की स्थिति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement