फोटो-08केप्सन- पीएचसी प्रभारी से जानकारी लेते सीएस डॉ यूएस मधुप.प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित इंदरपुर निवासी स्वाइन फ्लू मरीज 18 वर्षीय युवक को परिजन पूर्णिया ले गये हंै. पीएचसी प्रभारी डॉ एसएम चौधरी की पहल पर सदर अस्पताल के स्पेशल वार्ड में मरीज को भरती किया गया है. शुक्रवार को पीएचसी प्रभारी डॉ चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम मरीज के घर पहुंची, जहां मरीज से हो रही तकलीफ के बाबत जानकारी लेने के बाद अररिया सदर अस्पताल से मिली पांच दिन की दवा के सेवन का सलाह दिया और अपने स्तर से मरीज के परिजन और आस पड़ोस के लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. पीएचसी प्रभारी श्री चौधरी की मानें तो मरीज के संपर्क में रहने वाले लोगों में भी रोग के लक्षण पाये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. चूंकि रोग की पुष्टि होने से पूर्व सामान्य रूप से बीमार समझ कर मरीज के संपर्क में परिवार के कई लोग होंगे. इधर पीएचसी प्रभारी द्वारा गांव वासियों को रोग के लक्षण व उसके उपाय की जानकारी दी गयी. गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में रोग के फैलने की आशंका को लेकर आम लोग चिंतित हैं. इधर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ उमाशंकर मधुप पीएचसी पहुंचे और पीएचसी प्रभारी से रोगी से संबंधित जानकारी ली. सीएस ने बताया कि अररिया-सुपौल सीमा पर स्थित इंदरपुर नरपतगंज से करीब है. यही कारण है कि वहां के लोग उपचार के लिए पीएचसी नरपतगंज पहुंचते हैं. सदर अस्पताल अररिया में समुचित जांच के बाद दवा दी गयी है. छातापुर पीएचसी प्रभारी मरीज के परिजनों के संपर्क में हैं.
BREAKING NEWS
स्वाइन फ्लू के मरीज को ले जाया गया पूर्णिया
फोटो-08केप्सन- पीएचसी प्रभारी से जानकारी लेते सीएस डॉ यूएस मधुप.प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित इंदरपुर निवासी स्वाइन फ्लू मरीज 18 वर्षीय युवक को परिजन पूर्णिया ले गये हंै. पीएचसी प्रभारी डॉ एसएम चौधरी की पहल पर सदर अस्पताल के स्पेशल वार्ड में मरीज को भरती किया गया है. शुक्रवार को पीएचसी प्रभारी डॉ चौधरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement