28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च को होगा तालिमी बेदारी कांफ्रेस का आयोजन

सुपौल. इमारते शरिया के आह्वान पर स्थानीय ईदगाह मैदान में 31 मार्च को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.कांफ्रेंस की सफलता को लेकर सोमवार को मो जमालउद्दीन के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया.अधिवक्ता मो अबु जफर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का आगाज जामा मसजिद के इमाम मौलाना मुस्तकीम द्वारा तलावत से […]

सुपौल. इमारते शरिया के आह्वान पर स्थानीय ईदगाह मैदान में 31 मार्च को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.कांफ्रेंस की सफलता को लेकर सोमवार को मो जमालउद्दीन के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया.अधिवक्ता मो अबु जफर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का आगाज जामा मसजिद के इमाम मौलाना मुस्तकीम द्वारा तलावत से किया गया. मौके पर इमारते शरिया के मौलाना अख्तर शम्स ने शुरका के इजलास पर शुक्रिया अदा किया.जबकि कार्यालय सचिव मौलाना अबुल कलाम ने तालिमी बेदारी कांफ्रेंस की जानकारी देते इसे सफल बनाने की अपील की.बताया कि कांफ्रेंस में कई ओलेमा ए एकराम खैर मकदम करेंगे.कांफ्रेंस की सफलता को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया.जिसके अध्यक्ष मो अबु जफर, संयोजक मो हाफिज रसीद एवं सचिव मो जमालउद्दीन को बनाया गया.मीटिंग में मौजूद वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किया.इस अवसर पर ई गुलाम मुस्तफा, पूर्व मुखिया मो नसीरउद्दीन, मो तजमुल हक, जिप सदस्य मो जियाउर्रहमान, मो रहीम, शफीउर्रहमान, नुरूल होदा, मो तौशीफ, मो नईम, मो जाहिर, मौलाना मो रमजानी, कारी जनाब मो मारूफ, मो सलीम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें