23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

10 माह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर फोटो -8,9कैप्सन-एनएच जाम करते उपभोक्ता व वाहनों की लगी कतारप्रतिनिधि, सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर चार के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने 10 माह से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने के विरोध में सोमवार को एनएच 57 को जाम कर दिया. एनएच दो घंटे तक […]

10 माह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर फोटो -8,9कैप्सन-एनएच जाम करते उपभोक्ता व वाहनों की लगी कतारप्रतिनिधि, सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर चार के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने 10 माह से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने के विरोध में सोमवार को एनएच 57 को जाम कर दिया. एनएच दो घंटे तक जाम रहा. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में प्रमुख व अंचलाधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर चार में मई 2014 में ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद ट्रांसफॉर्मर जल गया. उसके बाद से आज तक विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों को बात का भी गुस्सा था कि ट्रांसफॉर्मर जलने के बावजूद विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जा रहा है. जाम में वार्ड नंबर तीन के लोग भी शामिल हो गये. लोगों का कहना था कि आज तक उन्हें बिजली सुविधा से वंचित रखा गया है, जबकि आसपास के गांव में बिजली है. समस्या के बाबत विभाग, सांसद व विधायक को कई बार आवेदन दिये गये, लेकिन समाधान का कोई प्रयास नहीं हुआ.सूचना पाकर पहुंचे प्रमुख विजय कुमार यादव, अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी, एएसआइ रामचंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सूर्य नारायण मेहता आदि ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. वहीं सहायक विद्युत अभियंता नवीन मंडल ने कहा है कि शीघ्र ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें