फोटो-14केप्सन- एफआइआर कॉपी दिखाती दादी-दादा व अंत्येष्टि स्थल पर कसम खाती दादीप्रतिनिधि, छातापुरमृत बच्ची की दादी ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुष्कर्मी के पिता धर्मेंद्र झा ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. बताया कि धमकी के बाद वे सभी लोग भयभीत हैं. मंगलवार को चुन्नी पहुंचे एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी को धमकी दिये जाने की जानकारी दे दी गयी है. उधर, चार वर्षीया मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से चुन्नी सहित आसपास के लोग मर्माहत हैं. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना के बाद परिजन सहित आम लोगों की भी ख्वाहिश है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले. मृत बच्ची के दादा, नाना, चाचा मंगलवार को चुन्नी पहुंचे. दादी ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाये सवाल अब तक की पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते मृत बच्ची की दादी ने कहा कि लाश बरामदगी के बाद उसे लेकर चुपके से भाग जाना, दूर के रिश्तेदार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करना, प्राथमिकी में मृत बच्ची की वास्तविक उम्र को छिपाना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बनाती है. घटनाक्रम की सच्चाई और दर्ज प्राथमिकी में असमानता है. उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो इसके लिए पुलिस जिम्मेवार होगी. परिजनों ने अंत्येष्टि स्थल पर ली शपथ घटना से आहत बालिका की दादी ने मंगलवार को अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच कर मृत बच्ची को साक्षी मानकर कसम खायी कि जब तक आरोपी को फांसी नहीं हो जाती और अंत्येष्टि स्थल पर बच्ची का स्मारक नहीं बन जाता है, सुपौल से दिल्ली वापस नहीं जाऊंगी.
BREAKING NEWS
मृत बच्ची के परिजनों को धमका रहा दुष्कर्मी का पिता (फॉलोअप)
फोटो-14केप्सन- एफआइआर कॉपी दिखाती दादी-दादा व अंत्येष्टि स्थल पर कसम खाती दादीप्रतिनिधि, छातापुरमृत बच्ची की दादी ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुष्कर्मी के पिता धर्मेंद्र झा ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. बताया कि धमकी के बाद वे सभी लोग भयभीत हैं. मंगलवार को चुन्नी पहुंचे एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी को धमकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement