फोटो-09केप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि,सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को पटना की टीम ने 04 विकेट से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच के प्रारंभ में पप्पू एलेवन सुपौल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया. सुपौल के बल्लेबाज अस्फान ने 60 गेंदों पर 73, इंद्रजीत ने 39 गेंदों पर 61 व अमित पेंटर ने 38 गेंद पर 21 रनों का योगदान दिया. पटना के गेंदबाज रेहान दास गुप्ता ने 4.3 ओवर में 27 रन देकर 03, शशि ने 06 ओवर में 28 रन देकर 02 और मनीष ने 05 ओवर में 23 रन देकर 02 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने मात्र 25.4 ओवर में 06 विकेट पर 189 रन बना कर जीत हासिल कर ली. पटना के कप्तान कुमार रजनीश ने बल्लेबाजी करते हुए महज 68 गेंदों में 109 रनों की लाजवाब पारी खेली. जबकि बल्लेबाज भरत ने 19 गेंदों में 25 एवं अंकित ने 18 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया. सुपौल के गेंदबाज निशांत को 03 और राजेश के 01 विकेट प्राप्त करने में सफलता मिली. मैन ऑफ द मैच का खिताब पटना के कप्तान कुमार रजनीश को दिया गया. मौके पर निर्णायक की भूमिका में मुकेश कुमार सिंह व सुरेंद्र प्रसाद सिंह, स्कोरर विभाष कुमार सिंह व भवेश कुमार सिंह तथा उद्घोषक के रूप में राजेश कुमार सिंह व रौशन सिंह मौजूद थे. मैच के सफल आयोजन में रिंकु शेखावत, बौआ झा, संजीव झा, अनुज कुमार, मनोज मिश्र, मनीष कुमार, रजनीश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
BREAKING NEWS
शुभकामना कप: पटना ने जमाया कप पर कब्जा
फोटो-09केप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि,सुपौलसदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को पटना की टीम ने 04 विकेट से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच के प्रारंभ में पप्पू एलेवन सुपौल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement