फोटो-1केप्सन- मेला का उद्घाटन करते अतिथि सिमराही. राघोपुर प्रखंड के राधानगर गद्दी टोला के मुसलिम टोला के समीप आयोजित चालीसवां मेला का उदघाटन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य रेखा देवी व शिक्षक संघ के अंचल सचिव सिकेंद्र प्रसाद यादव ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते अंचल सचिव ने कहा कि चालीसवां मेला का अतीत हमे इस बात का याद दिलाता है कि हमारे देश में बड़े-बड़े योद्धाओं ने जन्म लिया. जिन्होंने अपने धर्म के पथ पर चल कर राष्ट्र ही नहीं विश्व को एक पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि चालीसवां मेला का एक इतिहास है, जो पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन व हुसैन से जुड़ा हुआ है. ये दोनों नौजवान यहूदियों के खिलाफ धर्म युद्ध के दौरान वीर गति को प्राप्त हुये. तभी से प्रत्येक वर्ष चालीसवां की तिथि के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया जाता है. जिप सदस्य रेखा देवी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार हुआ. उन्होंने कहा कि इसलाम का मतलब ही सत्य पर चलना होता है. लिहाजा सभी मुसलमानों को धर्म के बताये रास्ते पर इमानदारी से चलना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप मुखिया राम देव यादव व सरपंच मो जमील उर्फ टुन्ना ने की. इस मौके पर मो जहांगीर, मो इस्माइल, मो तस्लीम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गद्दी टोला में चालीसवां मेला का शुभारंभ
फोटो-1केप्सन- मेला का उद्घाटन करते अतिथि सिमराही. राघोपुर प्रखंड के राधानगर गद्दी टोला के मुसलिम टोला के समीप आयोजित चालीसवां मेला का उदघाटन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य रेखा देवी व शिक्षक संघ के अंचल सचिव सिकेंद्र प्रसाद यादव ने किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते अंचल सचिव ने कहा कि चालीसवां मेला का अतीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement