सुपौल विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि सह रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉ कन्हैया प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते इस बीमारी व बचाव के संबंध में जानकारी दी. डॉ सिंह ने कहा कि संपूर्ण विश्व में वर्ष 2013 तक करीब 30 करोड़ लोग एचआइवी से संक्रमित हैं.
सुपौल जिले में वर्ष 2011 में 32, वर्ष 2012 में 35 तथा 2013 में 21 रोगी पाये गये, जो चिंता विषय है. प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि किशोरावस्था से यौवनावस्था में प्रवेश कर रहे युवाओं में जागरूकता की आवश्यकता है. प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रागिनी सिंह ने भी संबोधन में विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में ‘ एचआइवी / एड्स के प्रति जागरूकता में युवाओं की भूमिका’ विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में प्रथम रही रीना कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली नरगिस प्रवीण तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली अफसाना प्रवीण को पुरस्कृत किया गया. वहीं अव्वल रही 10 छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर प्रो कल्पना सिंह, प्रो निशांत अंजुम, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो किरण कुमारी, प्रो राकेश कुमार सिंह, डॉ विश्वमोहन कुमार, प्रो शंकर प्रसाद सिंह, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रो शंभु कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

