छातापुर. माधोपुर पंचायत के वार्ड 13 स्थित मदरसा अजीजिया हनिफिया हरिहरपुर से बुधवार की रात एमडीएम के चावल सहित एक मोटर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों द्वारा कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर एमडीएम के 15 बैग चावल की चोरी कर ली गई. वहीं शौचालय कक्ष में लगा एक मोटर की भी चोरी कर ली गई. मदरसा के प्रभारी एचएम मो करामुद्दीन ने थाना में आवेदन देकर चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि चोर बुधवार की रात मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. फिर कार्यालय कक्ष का ताला काटकर अंदर रखे 15 बैग चावल चुराकर ले गए. वहीं शौचालय में लगे मोटर की भी चोरी कर ली गई. जानकारी के बाद एसआई मोजम्मिल खान पुलिस बल के साथ मदरसा पहुंच कर घटना की छानबीन की. उन्होंने मदरसा के एचएम से भी आवश्यक पूछताछ की. उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी घटना की जांच के लिए मदरसा गए थे. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

