त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग में एनएच 327 ई सड़क मार्ग में डपरखा गांव के समीप सोमवार को श्री विष्णु वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया.
Advertisement
एसडीओ ने प्रदूषण जांच केंद्र का किया शुभारंभ
त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग में एनएच 327 ई सड़क मार्ग में डपरखा गांव के समीप सोमवार को श्री विष्णु वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर वाहन प्रदूषण जांच […]
जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही वाहन के प्रदूषण जांच की सुविधा मिलेगी.
प्रदूषण जांच केंद्र के प्रोपराइटर निशांत कुमार ने बताया कि यहां सभी प्रकार के पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी वाहनों के प्रदूषण जांच सरकारी मापदंडों के अनुसार आधुनिक मशीनों के द्वारा उचित मूल्य पर कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
इस अवसर पर पूर्व मुखिया राज किशोर यादव, ललित कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमाल खां, हेमेंद्र कुमार, कौशल्यानंद तरूण, रामानंद प्रसाद यादव, अशोक यादव, रमेंद्र कुमार यादव उर्फ रामजी बाबू, अनिल चौधरी, सज्जन कुमार संत समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement