राघोपुर : आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित डाक बंगला परिसर राघोपुर में आयोजित की गयी. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद थे.
Advertisement
कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
राघोपुर : आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित डाक बंगला परिसर राघोपुर में आयोजित की गयी. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य […]
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लें. ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री राय को फूल माला एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, जदयू महिला जिलाध्यक्ष पूनम देवी, चिन्तानन्द मंडल, प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र सिंह, जनार्दन साह, उपेंद्र मंडल, रमेश ठाकुर, भुवनेश्वर मंडल, चंदेश्वर साह, मनोज यादव, गोपाल चांद, दुर्गा मंडल, देव नारायण मंडल, ललिता देवी, नंदकिशोर सिंह, प्रमोद मंडल, विभाष यादव, गुलटेन सादा, शिवशंकर दास, चंद्रशेखर ठाकुर, मोहन मंडल, शंभु मंडल, रामचंद्र मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement