23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाया हूं बंद करके मैं साफ बोतलों में, किस जात का लहू है कोई डॉक्टर बता दें…

सुपौल : जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा सह कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में किया गया. सेमिनार का उद‍्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं […]

सुपौल : जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा सह कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में किया गया. सेमिनार का उद‍्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि सह ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संपूर्ण बिहार में उर्दू भाषा को द्वितीय राज भाषा का दर्जा देने एवं इसके क्रियान्वयन की जम कर तारीफ की.
उन्होंने सभी के सहयोग एवं सुरक्षा के बावजूद उर्दू भाषा के समुचित विकास नहीं होने के लिये इसके जानकारों को ही जिम्मेदार ठहराया. कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर उर्दू में आवेदन नहीं देने के कारण भाषा के आस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने उर्दू भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे विकसित करने का आह्वान किया. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद ने मुस्लिम बिरादरी की उर्दू से गफलत बरतने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने उर्दू भाषा के फरोग के लिये कई कार्यक्रम बना रखा है. उन्होंने मदरसों व उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा उर्दू भाषा को प्रोत्साहित करने में नाकामी को शर्मनाक बताया. कहा कि सीएम ने भाषा के प्रति विशेष रूची दिखाते हुए अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की परीक्षा हेतु अलग से मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की है. वहीं भाषा को ऊपर उठाने में कोई कोर-कसर नहीं रखा है. उर्दू भाषा से ताल्लुक रखने वाले लोगों को इसके विकास व उत्थान हेतु आगे आने की जरूरत है.
सांसद दिलेश्वर कामैत व विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने भी उर्दू भाषा की तरक्की में सीएम नीतीश कुमार के योगदान की तारीफ की. वहीं सरकारी कामकाज में उर्दू को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी मनोज कुमार ने भी द्वितीय राज भाषा उर्दू को जीवन में अपनाने एवं सरकारी कार्यालयों में उपयोग करने पर जोर दिया.
शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा
सेमिनार के दूसरे चरण में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर कई प्रांतों से आए शायरों ने कौमी एकता सहित अन्य विषयों पर कलाम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया.
मशहूर उर्दू शायर शंकर कैमुरी ने जब अपनी रचना ‘वह आदमी तलाशो, जो यह कर दिखा दे, पत्थर को मोम कर दे, शीशों का दिल बना दें.’एवं ‘लाया हूं बंद करके मैं साफ बोतलों में, किस जात का लहू है कोई डॉक्टर बता दें…’ पर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी.
मौके पर शायर आलम सुल्तान कानपुरी, हशमत सिद्धिकी, बेगाना सारणवी व असफाक अहमद जैसे अन्य शायरों ने भी अपनी उम्दा शायरी से लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का संचालन मो बदीउज्जमा एवं धन्यवाद ज्ञापन सदर एसडीएम कयुम अंसारी ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनुराग कुमार, सदर बीडीओ राहुल राज, कर्मी मो सज्जाद आलम आदि ने अग्रणी भूमिका निभायी. मौके पर अधिवक्ता एहशान दानिश, जावेद रफीक, मो खुर्शीद आलम, आरएसएम के प्राचार्य विश्वास चंद्र मिश्र, विलियम्स स्कूल के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद, मो गफ्फार आलम, मौलाना शफीक आलम रहमानी, मो नशीमउद्दीन, मो मोकीम, मो जावेद अख्तर समेत बड़ी संख्या में दर्शक व श्रोता मौजूद थे.
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन के लिए वेबसाइट पर अपलोड करना था रिक्ति
जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने जारी किया अंतरिम आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें