त्रिवेणीगंज : छठ पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने मुख्यालय स्थित चिलौनी नदी छठ घाट का जायजा लिया. जिसके उपरांत उन्होंने मंगलवार से घाटों की सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने साफ-सफाई की लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी मो तारिक रजा की देखरेख में समिति के मनीष कुमार सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर चिलौनी नदी छठ घाट पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों में तोरण द्वार, रौशनी आदि की व्यवस्था किया जायेगा.
BREAKING NEWS
एसडीएम व एसडीपीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
त्रिवेणीगंज : छठ पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने मुख्यालय स्थित चिलौनी नदी छठ घाट का जायजा लिया. जिसके उपरांत उन्होंने मंगलवार से घाटों की सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने साफ-सफाई की लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी मो तारिक रजा की देखरेख में समिति के मनीष कुमार […]
कहा कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के आने वाले मार्ग की साफ-सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. साथ ही जिन छठ घाटों के जलस्तर में वृद्धि है, उन घाटों पर जरूरत के अनुसार बैरेकेटिंग लगाने का निर्देश हल्का के राजस्व कर्मचारी को दिया गया है. मौके पर मनीष कुमार चौखानी, विनय कुमार चांद, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement