सुपौल : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को सुपौल पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. इसके बाद श्री पांडेय बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर सर्किट हाउस में डीआइजी सुरेश चौधरी के साथ पुलिस अधीक्षक सहित सभी डीएसपी के साथ बैठक की. जहां उन्होंने शराबबंदी व कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
Advertisement
जनप्रतिनिधि, शोषित व आम जनता का थाने में करें सम्मान
सुपौल : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को सुपौल पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. इसके बाद श्री पांडेय बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर सर्किट हाउस में डीआइजी सुरेश चौधरी के साथ पुलिस अधीक्षक सहित सभी डीएसपी के साथ बैठक की. जहां उन्होंने शराबबंदी व कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा […]
इसके बाद डीजी सीधे समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां जिले के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ लंबी बैठक की. बैठक से निकलने के बाद डीजीपी के समक्ष कुछ पुलिस कर्मी ने अपनी समस्याओं को रखा. जिसके समाधान की दिशा में संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश जारी किया.
मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी से बातचीत करते उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सरकार की नीति सुशासन की है. इस संबंध में सभी पुलिस पदाधिकारियों को संदेश दिया गया है. गरीब, वंचित, दलित, शोषित, समाज के कमजोर वर्ग, जनप्रतिनिधि, आम जनता एवं मीडिया कर्मी के थाने जाने पर उनलोगों के साथ सम्मान एवं इज्जत दिये जाने का निर्देश दिया गया है.
वहीं चोर, बदमाश एवं अपराधी को खदेड़ने एवं दौड़ाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद वे सड़क मार्ग से अररिया के लिए प्रस्थान कर गये. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, सदर डीएसपी विद्यासागर, रामानंद कौशल, गणपति ठाकुर, वासुदेव राय सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement