31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से गुंजायमान हुआ पूजा स्थल, संध्या काल में होगी भव्य आरती

सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान में 10 दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया. पूजा के प्रथम दिन पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की गयी. जिसके बाद पूजा-अर्चना, आरती व प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. पूजा प्रारंभ होते ही गणपति बप्पा […]

सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान में 10 दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया. पूजा के प्रथम दिन पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की गयी. जिसके बाद पूजा-अर्चना, आरती व प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. पूजा प्रारंभ होते ही गणपति बप्पा मोरया जैसे जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. पूजा समिति के मीडिया प्रभारी बैद्यनाथ कुमार बैजू ने बताया कि संध्या काल में भव्य आरती का आयोजन किया गया है.

जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा धनुची आरती नृत्य शामिल है. श्रीगणेश पूजा प्रारंभ होते ही पूजा स्थल पर भक्तजनों की भीड़ उमड़ने लगी है. गांधी मैदान में गणेश पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल आदि का निर्माण किया गया है. वहीं इस मौके पर लगने वाले मेले में दुकानों व फास्ट फूड आदि के काउंटर का लगना भी शुरू हो गया है.
सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान में 10 दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया. पूजा के प्रथम दिन पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की गयी. जिसके बाद पूजा-अर्चना, आरती व प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया.
पूजा प्रारंभ होते ही गणपति बप्पा मोरया जैसे जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. पूजा समिति के मीडिया प्रभारी बैद्यनाथ कुमार बैजू ने बताया कि संध्या काल में भव्य आरती का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा धनुची आरती नृत्य शामिल है.
श्रीगणेश पूजा प्रारंभ होते ही पूजा स्थल पर भक्तजनों की भीड़ उमड़ने लगी है. गांधी मैदान में गणेश पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल आदि का निर्माण किया गया है. वहीं इस मौके पर लगने वाले मेले में दुकानों व फास्ट फूड आदि के काउंटर का लगना भी शुरू हो गया है.
भागवत कथा श्रवण से मोक्ष की होती है प्राप्ति : जिला जज
श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर गांधी मैदान में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. जिसका उद‍्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद पांडेय एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पांडेय ने कहा कि भागवत कथा एक जीवन कथा है, जो जीवनशैली को बताता है.
इसमें भगवान खुद विराजमान होते हैं. इस कथा को सुन कर लोग जीवन को बेहतर बनाएं और उचित लाभ लें. भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से प्रेत को भी मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.
इस अवसर पर एडीजे अशोक कुमार सिंह, एडीजे टू इशरत अहमद, एडीजे थ्री रवि रंजन मिश्रा, सीजेएम नवीन कुमार ठाकुर, एसीजेएम कमलेश मिश्रा, एसडीजेएम प्रह्लाद कुमार समेत न्यायिक पदाधिकारी ज्योति गुण कष्यप, विवेक कुमार मिश्रा, कमलेश सिंह, पंकज पांडेय, नागेंद्र नाथ झा समेत नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, संतोष प्रधान, जय प्रकाश चौधरी, विजय पासवान, राघव झा, विनय भूषण सिंह, गंगा प्रसाद चौधरी आदि उपस्थित थे.
आनंद देने से ही आनंद की होती है प्राप्ति : देवी मुरलिका
संसार में हर आदमी आनंद की खोज में भाग रहा है. लेकिन वे भूल जाते हैं कि आनंद उसी को मिलता है, जो आनंद देना जानता है. यह बातें गांधी मैदान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित श्रीमद‍् भागवत कथा का वाचन करते हुए वृंदावन से आयी कथा वाचिका देवी मुरलीका गौड़ ने कही.
उन्होंने कहा कि श्रीमद‍् भागवत कथा रूपी अमृत का पान कर व्यक्ति अपने जीवन में सही मार्ग चुन सकता है. कहा कि आप मंदिर जाएं या ना जाएं. लेकिन यह भावना जरूर रखे कि किसी को आपकी जरूरत पड़े तो उनकी मदद के लिये आगे आएं. यही सबसे बड़ा दान और पुण्य है.
उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुन कर व्यक्ति अपने जीवन में सही मार्ग चुन पाता है. अत: सभी को यह कथा जरूर सुननी चाहिए. देवी जी के साथ भजन मंडली में गायक गोपाल जी, तबला वादक नरोत्म दास, वायलिन वादक पवन गोस्वामी, अरविंद आदि मौजूद थे. बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का आनंद उठाया.
दो दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का हुआ आयोजन
बलुआ बाजार. बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 07 स्थित राम टोला में दो दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. उत्सव से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि राम टोला के वार्ड नंबर 07 में विगत पांच वर्षों से ग्रामीणों की सहयोग से गणेश महोत्सव का आयोजन चलता आ रहा है. जहां भारी तादाद में पूजा-अर्चना के लिए महिलाएं सहित श्रद्धालु पहुंचा करते हैं. वहीं शाम के समय कीर्तन-भजन का भी आयोजन किया जाता है.
प्रतिमा स्थल के चारों और भव्य तरीके से पंडाल व लोगों को बैठने की व्यवस्था की जाती है. महिला, पुरुष व बच्चे इस भक्ति रस में गणपति की दरबार में जमकर लुप्त उठाया करते हैं. मौके पर बाल किशुन राम, जानकी देवी, सुल्तान राम, दशरथ मेहता, मुशन राम, विजय राम, वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम, भिखारी राम, गुलाबी राम, दयानंद मेहता, दशरथ मेहता, महानंद मेहता, प्रकाश राम, प्रवेश राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें