निर्मली : मरौना प्रखंड क्षेत्र के ललमिनिया पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्मली परिसर बाढ़ सहायता राशि के नाम पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों से अवैध राशि वसूली किये जाने को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने हो -हंगामा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
Advertisement
बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन
निर्मली : मरौना प्रखंड क्षेत्र के ललमिनिया पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्मली परिसर बाढ़ सहायता राशि के नाम पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों से अवैध राशि वसूली किये जाने को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने हो -हंगामा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों एवं […]
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश जाहिर करते हुए बाढ़ पीड़ित दलित व महादलित परिवार की महिलाएं ने अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित महिलाओं का कहना था ललमिनिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 की सदस्या शांति देवी एवं पंचायत के मुखिया पुत्र चंदन कुमार राम के द्वारा बाढ़ सहायता राशि को लेकर बनने वाली सूची में नाम देने के नाम पर 20 रुपये प्रति परिवार की दर से वसूल किया है, फिर पुनः प्रति परिवार की दर से 500 रुपये की मांग कर रहा है. 500 रुपये नहीं देने पर सरकार द्वारा मिलने वाली 06 हजार की राशि से उनलोगों को वंचित रखा जायेगा.
अगर 500 रुपये नहीं देगा तो सरकारी कार्यालय में जाकर हो हंगामा एवं तोड़-फोड़ करना पड़ेगा तभी सरकारी राशि मिल सकता है. जनप्रतिनिधियों की सलाह पर ही दर्जनों महिलाएं सरकारी राशि पाने के उद्देश्य से सरकारी कार्यालयों में हो- हंगामा एवं प्रदर्शन किया है. आक्रोशित महिलाएं कह रही थी कि वे लोग अनुसूचित जाति परिवार के सदस्य हैं.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मामले से संबंधित निशानयुक्त सह हस्ताक्षरित आवेदन पदाधिकारी को समर्पित किया है. पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement