सुपौल : सदर थाना पुलिस ने लूट की मोबाइल, लैपटॉप एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बभनी निवासी रोहन झा बताया जाता है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.
Advertisement
लूटी गयी मोबाइल व लैपटॉप के साथ अपराधी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
सुपौल : सदर थाना पुलिस ने लूट की मोबाइल, लैपटॉप एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बभनी निवासी रोहन झा बताया जाता है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. […]
इस दौरान अभियुक्त रोहन झा को पूर्वी कोसी तटबंध के 57.20 किलोमीटर बिंदु पर बभनी एवं डभारी के बीच लूट की मोबाइल, लैपटॉप एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गत 10 जून को भजनटोली निवासी विवेक कुमार जो घुरघुर चौक पर पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं, वे संध्या करीब 07 बजे घर आ रहे थे, उ
सी दौरान बिना नंबर के लाल रंग की बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों ने ओभरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवा दिया और पिस्टल का भय दिखा कर बैग छीन कर सुपौल की तरफ भाग गया. बैग में लैपटॉप, मोबाइल एवं 04 हजार रुपये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटा हुआ हॉनर सी सेवन मोबाइल एवं लेनोवो कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया.
साथ ही घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बाइक भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल तीन लोगों में बांकी दो फरार हैं. जिनमें प्रशांत मिश्रा एवं मुन्ना कुमार झा शामिल हैं. इन लोगों की भी पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श्री मंडल के अलावा पुअनि रामाशंकर, सअनि उमेश पासवान एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement