17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

छातापुर : स्थानीय भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने छातापुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दो पक्की सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना के तहत लालगंज एवं लक्ष्मीनियां पंचायत में शिलान्यास किया गया. मौके पर विधायक श्री बबलू के अलावे थानाध्यक्ष राघव शरण, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, […]

छातापुर : स्थानीय भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने छातापुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दो पक्की सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना के तहत लालगंज एवं लक्ष्मीनियां पंचायत में शिलान्यास किया गया. मौके पर विधायक श्री बबलू के अलावे थानाध्यक्ष राघव शरण, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार भगत, केशव कुमार गुड्डू, सुरज चंद्र प्रकाश एवं संवेदक कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे.

मौके पर विधायक श्री बबलू ने मौजूद अभियंता को निर्धारित समय के अंदर प्राक्कलन अनुरूप निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय लोगों से सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता की निगरानी खुद से भी करने का अनुरोध किया. ताकि निर्मित सड़क टिकाउ हो और सरकार के योजना का उद्देश्य फलीभूत हो सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछ गया है. जिस इलाके में सड़क की आवश्यकता है वैसे गांवो को चिन्हित कर लिया गया है और सड़कों का निर्माण जारी है. ताकि आमलोगों के आवागमन को सरल व सुलभ बनाया जा सके.
मौके पर मौजूद कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि लालगंज पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थली से लेकर यादव टोला तक 94.50 लाख रुपये की लागत से 13 सौ मीटर लंबे सड़क का निर्माण होना है. जबकि लक्षमीनियां पंचायत के टेंगरी गांव में बजरंगबली मंदिर से राजधोबी टोला तक 35 लाख की लागत से सात सौ मीटर लंबा सड़क का निर्माण होना है. दोनों ही सड़क के निर्माण कार्य की प्रारंभ तिथि मई 2019 जबकि कार्य पूर्ण की तिथि अप्रैल 2020 का समय निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें