22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक वेतन भोगी कर्मी 17 से करेंगे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन

सुपौल : पथ प्रमंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित नहीं करने से आक्रोशित कर्मियों ने 17 जून से अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन पर जाने का निर्णय किया है. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन के संयोजक सरोज कांत झा ने बताया कि सरकार के अन्य विभागों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के सेवा को […]

सुपौल : पथ प्रमंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित नहीं करने से आक्रोशित कर्मियों ने 17 जून से अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन पर जाने का निर्णय किया है. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन के संयोजक सरोज कांत झा ने बताया कि सरकार के अन्य विभागों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के सेवा को नियमित कर दिया है. पर सरकार के इस लाभ से पथ निर्माण विभाग में वर्षों से लगातार सेवा दे रहे कर्मियों को विभागीय कार्यपालक अभियंता की मनमानी के चलते वंचित किया जा रहा है.

उनका कहना है कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा पथ निर्माण विभाग में वर्षों से दैनिक वेतन भोगी जो अपनी जिम्मेवारी भली भांति अंजाम दे रहे हैं. उन्हें नियमित करने की दिशा में 64 कर्मियों की सूची को विहित प्रपत्र में मन्तव्य के साथ देने का आदेश जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को दिया था. पर कार्यपालक अभियंता द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना करते हुए मामला को लटका कर कर्मियों को परेशान किया जा रहा है.
कार्यपालक अभियंता के मनमाने रवैये से मजबूर होकर 17 जून से कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इससे भी बात नहीं बनी तो सभी वेतन भोगी कर्मी जरूरत पड़ने पर अनिश्चिकालीन आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी कार्यालय प्रधान व कार्यपालक अभियंता की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें