सुपौल : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के न्यायालय में गुरुवार से वादों की सुनवाई प्रारंभ हो गयी. बिहार न्यायिक सेवा के 29वीं बैच के न्यायिक पदाधिकारी पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी का पदभार ग्रहण किया.
Advertisement
न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी व प्रशिक्षु मुंसिफ की हुई पदस्थापना, शुरू हुई वादों की सुनवाई
सुपौल : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के न्यायालय में गुरुवार से वादों की सुनवाई प्रारंभ हो गयी. बिहार न्यायिक सेवा के 29वीं बैच के न्यायिक पदाधिकारी पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी का पदभार ग्रहण किया. साथ ही गुरुवार को पहली बार न्यायालय में पीठासीन होकर […]
साथ ही गुरुवार को पहली बार न्यायालय में पीठासीन होकर वादों की सुनवाई शुरू कर दी. बताया गया कि पटना हाईकोर्ट द्वारा न्यायिक पदाधिकारी श्री पांडेय एवं नागेंद्र नाथ झा प्रशिक्षु मुंसिफ के रूप में व्यवहार न्यायालय सुपौल में पदस्थापित किये गये हैं. 26 फरवरी 2018 को श्री पांडेय ने अपना योगदान किया था.
बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी पटना, व्यवहार न्यायालय सुपौल एवं जिले के विभिन्न विभागों में 11 महीनों के प्रशिक्षण के बाद पटना हाईकोर्ट में उन्हें द्वितीय श्रेणी न्याययिक दंडाधिकारी की शक्ति प्रदान करते हुए यहां पदस्थापित किया. सुपौल न्याय मंडल के जिला जज सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने उन्हें मार्गदर्शन देते हुए शुभकामनाएं दी.
सीजेएम नवीन कुमार ठाकुर श्री पांडेय को न्यायालय कक्ष तक साथ लेकर गये और उन्हें पीठासीन कराया. जिला जज श्री पांडेय परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शमीम अख्तर, एडीजे प्रथम आलोक राज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवीन कुमार ठाकुर समेत न्यायिक दंडाधिकारी श्री पांडेय एवं प्रशिक्षु मुंसिफ श्री झा द्वारा इस मौके पर कोर्ट परिसर में पौधारोपण भी किया गया.
इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कमलेश चंद्र मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय विजय कुमार सिंह, एडीजे चतुर्थ इंद्राणि किस्कु, एडीजे पंचम पाठक आलोक कौशिक, एडीजे षष्ठम, एसडीजेएम प्रह्लाद कुमार, मुंसिफ ज्योति कुमार कष्यप, न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्र, कमलेश सिंह देउ, कोर्ट मैनेजर चंदन कुमार, नाजिर सर्वेष कुमार झा, श्रवण कुमार झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement