17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हत्या कर शव को नदी में फेंका

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहस होने पर अपराधियों ने 45 वर्षीय निर्मल यादव की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. बुधवार को शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला. आक्रोशित लोगों ने […]

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहस होने पर अपराधियों ने 45 वर्षीय निर्मल यादव की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. बुधवार को शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला. आक्रोशित लोगों ने शव को एसएच 91 पर रख कर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही गांव में 15 अप्रैल को वार्ड छह स्थित बाबा विशुराउत के मंदिर के सामने के मैदान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था.मंगलवार को की शाम भेलाही गांव के वार्ड 11 निवासी निर्मल यादव पिता सियाराम यादव मेला देखने गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर निर्मल यादव से कुछ लोगों से कहा सुनी हो गयी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.
शव को सड़क पर रखकर घंटों लोगों ने किया जाम
बुधवार की सुबह जब परिजनों को पता चला कि निर्मल का शव नदी में पड़ा मिला है, तो परिजन स्तब्ध रह गये. परिजनों ने एसएच 91 पर को अवरूद्ध कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.मौके पर पहुंच मृतक के भतीजे पवन यादव ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहस की जानकारी मिलने पर हमलोग वहां पहुंचे और चाचा का खोजबीन करने लगा. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल पाया. इस बाबत रात्रि में ही पुलिस को जानकारी दी. सुबह में कुछ लोग मेला देखकर लौट रहे थे तो शव पर नजर पड़ी.
तब जाकर स्थानीय लोगों ने जानकारी हमलोगों को मिली. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि हत्या कर रात को ही निर्मल को पानी में फेंका गया था. क्योंकि मृतक के शरीर का लूंगी जो काले रंग का था वह उसके हाथों में बंधा हुआ था. मामले में छानबीन की जा रही है.
अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा
हत्या की सूचना मिलते है परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे निवर्तमान सांसद पप्पू यादव आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 91 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नि:वर्तमान सांसद पप्पू यादव ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया एवं जाम हटाने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि बेटी का उत्तरदायित्व तो हम उठा लगे, पर इन निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा. इस बाबत राजद प्रदेश महासचिव इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के मधेपुरा में रहते हुये हत्याओं में इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें