सुपौल : वोट करें-देश गढ़े अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एसएनएस महिला कॉलेज परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Advertisement
शत-प्रतिशत करें मतदान, सशक्त लोकतंत्र व मजबूत सरकार का करें निर्माण
सुपौल : वोट करें-देश गढ़े अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एसएनएस महिला कॉलेज परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक अवनिंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. […]
प्रधानाध्यापक अवनिंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. सभी ने प्रभात खबर के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की. साथ ही एकजुट होकर आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया.
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का अधिकार देश के नागरिकों का सबसे बड़ा अधिकार है. हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. ताकि लोकतंत्र को और भी सशक्त एवं सुदृढ़ बनाया जा सके. कहा कि अक्सर हर समाज व वर्ग के लोग अपनी समस्याओं और मुद्दों को लेकर परेशान व चिंतित रहते हैं.
इसे लेकर शासन और प्रशासन को कोसते भी रहते हैं. लेकिन जिस प्रकार एक कहावत है कि ‘अंधियारे को कोसने से अच्छा है कि एक दीप जलाएं’ ठीक उसी प्रकार जनता को भी अपनी समस्याओं का रोना रोने के बजाय एक कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी प्रतिनिधि चुनना चाहिए. लिहाजा अच्छी सरकार के निर्माण के लिये हर मतदाता को अपने मताधिकार का निश्चित तौर पर उपयोग करना चाहिए.
उपस्थित छात्राएं एवं शिक्षकों ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं हो, जिसका लक्ष्य सिर्फ धन लोलुपता और सत्ता प्राप्त करना हो. बल्कि हमारा वोट ऐसे प्रत्याशी को मिलना चाहिए, जो सही मायने में समाज व राष्ट्र की सेवा करने वाला हो. कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह भी संकल्प लिया कि चुनाव में न सिर्फ वे खुद मतदान करेंगे, बल्कि आस-पड़ोस व समाज के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे.
प्रो दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर एक सशक्त सरकार को चुनना हम सबों का दायित्व है. कहा कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से सभी को मतदान करना चाहिए.
महाविद्यालय के प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी मतदाता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया.
छात्रा चंद्रकला कुमारी, मिताली िसन्हा, शिवांगी कुमारी, एरम प्रवीण, नाजिस्ता प्रवीण एवं शाहीन प्रवीण ने बताया कि वह पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगी. जिसको लेकर वे लोग काफी उत्साहित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement