सुपौल : मुख्यालय स्थित समाहरणालय के टीसीपी भवन सभागार में सोमवार को जिला स्तर पर तम्बाकू मुक्त बनाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा एवं सिविल सर्जन डॉक्टर घनश्याम झा ने तम्बाकू मुक्त जिला बनाने में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवन करने से मनुष्य को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके सेवन से कैंसर जैसे खतरनाक रोग होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
Advertisement
तंबाकू मुक्त जिला बनाने को ले कार्यशाला का आयोजन
सुपौल : मुख्यालय स्थित समाहरणालय के टीसीपी भवन सभागार में सोमवार को जिला स्तर पर तम्बाकू मुक्त बनाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा एवं सिविल सर्जन डॉक्टर घनश्याम झा ने तम्बाकू मुक्त जिला बनाने में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि […]
वहीं कई बीमारियों को जन्म भी दे सकता है. जरूरत इस बात की है कि जिले के सभी सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, शॉपिंग मॉल, चाय पान की दुकान, न्यायालय परिसर, सभा स्थल आदि के अलावा सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में तम्बाकू के सेवन की पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय.
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर सी के प्रसाद एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मेजर डॉ शशिभूषण प्रसाद ने चर्चा के दौरान बताया कि तम्बाकू के सेवन से दिल की धड़कन बढ़ने, सांस की बीमारी, याददाश्त में कमी, अल्जाइमर रोग, अंधापन, बर्जर रोग आदि की संभावना बढ़ सकती है.
इससे लोगों को हमेशा परहेज़ कर अपने स्वास्थ्य की रक्षा को ज़रूरी बताया गया. तम्बाकू मुक्त जिला को 31 मई तक पूरा करने की बात कही गई. हालांकि खुले स्थान पर तम्बाकू सेवन करने वालों पर तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.
इस अवसर पर यूनिसेफ के एसआरपी अभयकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर विद्यार्थी, एस एम सी श्रीमती अनुपमा चौधरी, डीपीएम, बालकृष्ण चौधरी, एसएमओ डॉक्टर सचिन कुमार, पंकज झा एवं अमित कुमार के अलावे सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी, बीसीएम, एसडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, बीएचएम एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement