25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल में छात्राओं के साथ मारपीट मामले में 10 गिरफ्तार, छापेमारी जारी

सुपौल : बिहार के सुपौल जिला के डपरखा गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ शनिवार की शाम में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी बताया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इस मामले […]

सुपौल : बिहार के सुपौल जिला के डपरखा गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ शनिवार की शाम में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी बताया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इस मामले में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.इस घटना में पुलिस ने रविवार को कुल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी.जबकि, इस हमले में गंभीर रूप से घायल चार छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. छात्रावास में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी है. कई बच्ची अपने ऊपर हुए हमले से काफी डरी-सहमी हुई हैं.

https://t.co/IAp4sgFMYR

दूसरी ओर, रविवार को अस्पताल में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. इसी क्रम में सांसद रंजीत रंजन अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने लड़कियों के इलाज पर बड़ा सवाल खड़ा किया था. साथ ही क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने रविवार को त्रिवेणीगंज पहुंच कर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व छात्रावास का दौरा किया था. गौरतलब हो कि शनिवार की शाम को जब आवासीय विद्यालय की छात्राएं अपने परिसर में खेल रही थीं. लड़कों ने कथित तौर पर लड़कियों के स्कूल की दीवार पर कुछ अभद्र टिप्पणी लिख दी थीं. लड़कियों ने इसका विरोध किया और लड़कों को पीट-पीटकर भगा दिया. बाद में सभी नाबालिग लड़कों ने अपने माता-पिता को यह बात बतायी जिसके बाद उनकी माताओं ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिल कर स्कूल परिसर में घुस कर लड़कियों पर हमला बोल दिया. घटना के समय खेल के मैदान में 74 बालिकाएं थीं और उनमें से 30 को चोट आयी. सभी चोटिल छात्राओं को त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें