– लोगों के बीच किया गया पौधा का वितरण सरायगढ़. हरित सत्याग्रह के बैनर तले नि:शुल्क पौधा वितरण सह जनजागरूकता अभियान के तहत सोमवार को 11 साइकिल सवार सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड पहुंचे. यह तीन दिवसीय यात्रा जिले के विभिन्न प्रखंडों से होकर छातापुर पहुंचेगी. ट्री मैन राम प्रकाश रवि ने बताया कि इस दौरान जनजागरण के साथ करीब 11 हजार पौधे का वितरण किया जाना है. बताया कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन इस धरा को निगलने के कगार पर है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा में 11 साइकिल सवार शामिल हैं. यह साइकिल यात्रा छातापुर से निकलकर घीवहा, मानगंज, कोरियापट्टी, जदिया, तमकुलहा, लक्ष्मीनियां, डपरखा, त्रिवेणीगंज, बभनगामा, भूडा, पिपरा, लिटियाही, दीनापट्टी, थुमहा, कटैया, निर्मली से होकर सुपौल गांधी मैदान पहुंची. जिसके बाद किशनपुर होते हुए सरायगढ़-भपटियाही पहुंची. जहां रुक कर लोगों के बीच पौधा का वितरण किया एवं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. साथ बैनर व तख्ती पर लिखे पेड़ धरा का गहना है-पेड़ लगा के रहना है, सांसे न होगी कम-पेड़ लगा रहे हैं हम, जल बचाओ-जीवन बचाओ, पेड़ पौधे मत करो नष्ट-सॉंस लेने में होगा कष्ट, बंजर धरती करे पुकार-पेड़ लगा कर करो शृंगार, सांसे हो रही कम-आओ पेड़ लगाएं हम आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया. ट्री मैन श्री रवि ने बताया कि पदयात्रा की सफलता जन जागृति से ही संभव है. ताकि पर्यावरण संरक्षण कर धरती पर जीवन के लिए सांस की कमी नहीं हो सके. साइकिल यात्रा में कृष्ण कुमार, चंदन कुमार, हलधर कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार, पंकज, रितेश, दिलखुश, प्रिंस, राकेश आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है