सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को गणपति बप्पा के जयकारे के साथ श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री गणेश के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा किया गया. साथ ही पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी. गणेश महोत्सव व पूजा को लेकर गांधी मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष राम लखन चौधरी ने बताया कि यह महोत्सव 11 दिवसीय होगा. इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 09 बजे से पूजा एवं संध्या 07:30 बजे से आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा. 28 से 04 सितंबर तक दिन के 03 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मध्य प्रदेश से पधारी प्रख्यात कथा वाचिका अनन्या शर्मा के द्वारा किया जायेगा. 04 सितंबर की संध्या 06:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के झूला, मीना बाजार, विदेशी टोरा-टोरा झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रेन झूला, चांद तारा झूला, धुम झूला, नाव झूला, मिक्की माउस, खेल-तमाशा, नास्ता, मिठाई आदि की दुकानें सजी हुई है. पूजा व महोत्सव को लेकर चहुंओर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. महोत्सव को सफल बनाने में उपाध्यक्ष उमेश चौधरी व नवीन गुप्ता, सचिव ललन कुमार, उप सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता, मेला प्रभारी बच्चा लाल चौधरी, रामकुमार चौधरी, बैद्यनाथ बैजू, राघव राज, कुंदन जायसवाल, आशीष कुमार सहित कमेटी के अन्य सदस्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

