15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव, वातावरण हुआ भक्तिमय

पूरे शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ नजर आया

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बप्पा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, विशेष रूप से 351 कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर जयघोष एवं गाजे – बाजे के बीच निकली. जिससे पूरे शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ नजर आया. कलश यात्रा की शुरुआत सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर से हुई. जो एनएच 327 ई होते हुए ब्लॉक चौक, अस्पताल चौक, लालपट्टी होते हुए बघला नदी पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी से पवित्र जल भरवाया गया. कलश यात्रा पुनः एनएच 327 ई होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. इसके उपरांत आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया. इससे पहले कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी कन्याओं का उत्साह चरम पर रहा. कलश यात्रा में सभी श्रद्धालु भजन गाते व भगवान गणेश का जयकारा लगाते चल रहे थे. साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं बप्पा पूजा सेवा समिति के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रतिदिन संध्या महाआरती और बप्पा को 1100 लड्डुओं से भोग अर्पित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार से सात दिवसीय भागवत कथा आयोजित की जाएगी. जिसमें उत्तरप्रदेश से आ रहीं कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी कथा प्रस्तुत करेंगी. वहीं गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए मुकेश सिंह, रामोतार साह, चंदन गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, मोहित झा, शुभम चोखानी, जयप्रकाश पोद्दार, रीना दास, आशा देवी, मिठू गुप्ता, पवन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमित साह, मंदा गुप्ता, गोलू केजरीवाल, उमेश सोनी, अरविन्द कुमार, मुकेश सिंह समेत अनेक लोग दिन-रात जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel