28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के रास्ते में चीलम का कश कांवरियों को पड़ रहा भारी, मानसिक संतुलन खोने पर पहुंचाए जा रहे अस्पताल

श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से देवघर जा रहे उन कांवरियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है जो गांजा, भांग आदि नशे का ओवरडोज ले रहे हैं.

श्रावणी मेला 2024 (Shravai Mela) में सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ पर लाखों शिवभक्त चल रहे हैं. सुल्तागनंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर ये कांवरिया बाबाधाम जा रहे हैं. एक महीने तक चलने वाले इस श्रावणी मेले में जगह-जगह पर कई कांवरियों की सेहत भी बिगड़ रही है. अनेकों कारणों में एक कारण नशीले पदार्थ का ओवरडोज भी है. खासकर गांजा का सेवन कांवरियों को भारी पड़ रहा है और देवघर जाने के बदले कांवरिया अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कांवरिया पथ से नशीले पदार्थ को जब्त करके नष्ट करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

चीलम का कश लेकर बेसुध हुआ कांवरिया

श्रावणी मेला की शुरुआत के बाद से ही सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में नशीले पदार्थ का सेवन करने से कई कांवरियों का मानसिक संतुलन बिगड़ा है. ऐसे मामले लगातार सामने आए हैं. ताजा घटना कटोरिया की है जहां कांवरिया पथ के तरपतिया स्थित एक धर्मशाला में ठहरे कांवरियों की जिद पर गांजा के चीलम से कश लगाना एक कांवरिया को महंगा पड़ गया. गांजा का कश लगाने के बाद कांवरिया की तबियत बिगड़ गयी. पीड़ित कांवरिया रायपुर छत्तीसगढ़ का निवासी है. तबीयत बिगड़ने के बाद कांवरिये को एंबुलेस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

ALSO READ: PHOTOS: भागलपुर में बिलबिला रहे सैंकड़ों रसेल वाइपर, एशिया का सबसे खतरनाक सांप घरों में छिप रहा

एक कांवरिया को लोगों ने पीटा, भेजना पड़ा था अस्पताल

कुछ दिनों पहले ऐसे दो और मामले सामने आए जो इससे भी गंभीर थे. एक कांवरिया को लोगों ने बुरी तरह पीट दिया था. वजह यह थी कि नशे का ओवरडोज लेकर वह उत्पात मचाने लगा था. नशे के ओवरडोज से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी थी. जब उसे लोगों ने पीटा तो कांवरिया को जख्मी हालत में अस्पताल भेजने की नौबत आ पड़ी. उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत नगर थाना कोतवाली के शहाबुद्यीन गांव का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी थी.

छत्तीसगढ़ के कांवरिया का मानसिक संतुलन बिगड़ा

कटोरिया में कांवरिया पथ पर एक और घटना घटी थी. जब छत्तीसगढ़ के एक कांवरिये ने गांजा का कश इतना अधिक ले लिया था कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था. वो अपनी कांवर तक रास्ते में भूल आया था. यही नहीं, नशे से धुत यह कांवरिया अन्य लोगों के साथ गलत व्यवहार भी करने लगा था. जिसके बाद उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया था. पॉकेट से मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गयी थी.

कांवरिया पथ पर छापेमारी, प्रतिबंधित है नशीले पदार्थ की बिक्री

बता दें कि श्रावणी मेला में पैदल कांवरिया मार्ग एवं मुख्य मार्ग में नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद कांवरिया मार्ग में खुलेआम कांवरियों के साथ ही आमलोग नशा का सेवन कर रहे हैं. मुंगेर अंतर्गत आने वाले कांवरिया पथ पर छापेमारी अभियान भी हाल में चलाया गया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कांवरिया पथ के दुकानों में देर रात जाकर छापेमारी की थी और खुलेआम बिक्री हो रहे खैनी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित अन्य नशीले पदार्थ को जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें