बोधगया: बुधवार से सब रीजनल साइंस सेंटर यानी बोधगया विज्ञान केंद्र का आम लोगों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया. लोग यहां स्थित विज्ञान व पुरातन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. खास कर छात्र विज्ञान से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर गया अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने बताया कि बिहार सरकार मात्र 10 रुपये की फीस में यहां के छात्रों को इंजीनियरिंग करवा रही है तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर उनका चयन किया जा रहा है. प्राचार्य ने यह भी जानकारी दी कि इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए स्कूली छात्रों को प्रतिदिन गया अभियंत्रण महाविद्यालय में शाम पांच बजे से सात बजे तक पढ़ाई करायी जाती है. इसमें कोई भी छात्र इस सुविधा का लाभ उठा कर अपना भविष्य संवार सकता है.

पुरस्कृत हुए जिले के स्कॉलर स्टूडेंट्स
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले भर से चयनित कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को बोधगया स्थित सब रीजनल साइंस सेंटर में पुरस्कृत किया गया. इसमें मुख्य अतिथि एमयू में भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार वर्मा, सब रीजनल साइंस सेंटर के इंचार्ज सह गया अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक टिकारी के प्राचार्य विधिलाल प्रभाकर, संचालक एवं समन्वयक डॉ आलोक मिश्रा, डॉ श्वेत निशा, डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह, प्रो सूर्यकांत कुमार, प्रो स्वाति कुमारी, प्रो राहुल कुमार द्वारा रैंक तीन से लेकर 10 तक के चयनित प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ राजन सरकार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम सर सीवी रमन की याद में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को सेंटर का भ्रमण करा कर विज्ञान से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया.
पुरस्कृत होने वाले जिले के स्टूडेंट्स
वर्ग छह के सनी कुमार, सुधांशु कुमार, आदर्श कुमार, आरव वर्मा , मुर्शीद अंसारी, राहुल कुमार ,गुलशन कुमार ,दिव्या भारती. वर्ग सात के प्रणव कुमार ,सार्थक कुमार ,प्रियांशु वर्मा, अदिति प्रकाश, खुशी कुमारी ,राहुल कुमार ,सनी कुमार ,रुद्र कुमार नमन. वर्ग आठ के हिमांशु सिंह, अनुपम राज, अमन राज, सुहानी, रिया भारती, प्रबल सिंह, दीपराज कुमार, शौर्य राज. वर्ग नौ से नवनीत रंजन, सूरज प्रताप सिंह, वीर प्रताप सिंह, सृष्टि कुमारी, अमन कुमार, कुंदन कुमार चौधरी, अनुष्का सिंह, सोनाली कुमारी. वर्ग 10 के आयुष शर्मा, आदित्य शंकर, ऋषु राज, ऋषभ कुमार, हेमंत कुमार, प्रतीक, अविनाश कुमा, प्रियांशु कुमार. वर्ग 11 के सत्यम कुमार, सनी कुमार, राखी कुमारी ,सुमित कुमार, अखिलेश कुमार, सुमित कुमार, आशीष कुमार, कौशल कुमार. वर्ग 12 से सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार ,प्रत्यूष रंजन, प्रियंका कुमारी, पंकज कुमार, प्रह्लाद कुमार, शुभम शर्मा, श्रुति कुमारी को पुरस्कृत किया गया. प्रथम दो रैंक तक चयनित प्रतिभागियों को पटना में पुरस्कृत किया गया है.