10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान ने बिहार के कई शहरों में मचाई तबाही, बारिश के साथ ओले भी गिरे

मंगलवार की शाम औरंगाबाद में तेज तूफान व बारिश के बीच ओले गिरे. महज 20 मिनट के तूफान ने शहर से लेकर गांव तक कहर बरपा दिया. औरंगाबाद के अलावा दक्षिण बिहार के की अन्य शहरों में भी बारिश हुई

Bihar Weather : बिहार में भीषण गर्मी से धरती झुलस रही है. तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को राज्य के कुछ जिलों जैसे नवादा, जहानाबाद, गया, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश से लोगों को राहत मिली है. औरंगाबाद में तो तूफान और बारिश का तांडव मचा. तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. 20 मिनट के तूफान ने शहरों और गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया है. लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

औरंगाबाद में पेड़ उखड़कर गिरे, बीएसएनएल का नेटवर्क ठप

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए. डीएम और सांसद आवास के समीप भी पेड़ उखड़कर गिर गए. बीएसएनएल का नेटवर्क भी ठप पड़ गया. दानी बिगहा, फार्म एरिया सहित अन्य जगहों पर भी पेड़ उखड़कर गिर गए. कई घरों के एस्बेस्टस भी उड़ गए. गनीमत रही कि कुछ लोग चपेट में आने से बच गए.

23Aur 30 23042024 15 C151Pat100770090
भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान ने बिहार के कई शहरों में मचाई तबाही, बारिश के साथ ओले भी गिरे 5

शहरी इलाकों में भारी नुकसान

शहरी इलाकों में तूफान का सबसे ज्यादा असर रहा है. बिराटपुर, टिकरी मुहल्ला, शाहपुर, क्षत्रियनगर सहित अन्य इलाकों की स्थिति भी खराब रही. रतनुआ स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में कर्मचारी की खड़ी कार पर बिजली का पोल उखड़कर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, सदर और मदनपुर प्रखंड के कुछ गांवों में सब्जी की खेती की सुरक्षा के लिए लगाई गई मड़ई भी तहस-नहस हो गई.

23Aur 29 23042024 15 C151Pat100770090
भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान ने बिहार के कई शहरों में मचाई तबाही, बारिश के साथ ओले भी गिरे 6

बारिश के बाद उमस ने किया परेशान

इधर, सासाराम में देर शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन, बारिश के बाद उमस ने लोगों को परेशान किया. हालांकि जिले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे आम के पेड़ों को नुकसान हुआ. दिन में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया और सीधे चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.

23Aur 32 23042024 15 C151Pat100770090
भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान ने बिहार के कई शहरों में मचाई तबाही, बारिश के साथ ओले भी गिरे 7

मंगलवार को कैसा रहा तापमान

मंगलवार को राज्य के लगभग तीस जिलों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा. राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान शेखपुरा में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना में 40.7, गया में 41.2, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया में 40.2 डिग्री सेल्सियस, सारण और भोजपुर में 41.2, दरभंगा और बेगूसराय में 40, सुपौल में 40.6, मधुबनी में 40.3, पूर्वी चंपारण में 40.5, खगड़िया और जमुई में 41.5, , औरंगाबाद 41.6, बांका और नवादा में 41.1, नालंदा में 40.5, सिवान में 40.4, सहरसा में 40.5 और मधेपुरा में 40.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. राज्य के करीब आठ जिलों में पारा 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. मंगलवार को राज्य का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

Also Read : बिहार में गया व शेखपुरा रहा सबसे गर्म, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel