11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के यात्री की मौत, कई लोगों की हालत बिगड़ी

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गयी जिसमें कुछ यात्रियों के मौत की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है. वहीं कई लोग जख्मी हैं. त्योहारों में घर लौट रहे प्रवासी लोगों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ी थी. इसी दौरान भगदड़ मची और लोग हादसे का शिकार बन गए.

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है. त्योहार में अपने घर लौट रहे प्रवासी लोगों की भीड़ सूरत रेलवे स्टेशन पर उमड़ गयी. ट्रेन में सीट पाने की होड़ में मची भगदड़ में कुछ लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि कई लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में बिहार-यूपी के लोग पहुंचे थे. सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में बैठने के लिए मची होड़ में भगदड़ मच गयी और इस दौरान कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसी गांव के एक युवक की मौत की सूचना मिली है. जबकि छपरा के भी यात्री की मौत की अपुष्ट जानकारी सामने आ रही है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

भगदड़ का शिकार बने यात्री

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरत में बिहार-यूपी के लोग रोजगार के लिए बड़ी तादाद में रहते हैं. त्योहारों में घर लौटने का सिलसिला अभी जारी है. दशहरा के बाद अब दिवाली और छठ में घर लौटने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है. बिहार-यूपी की लगभग सभी ट्रेनों में सीटें अभी फुल है. इसी क्रम में शनिवार को भी सूरत रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई थी. देर रात से ही यात्री स्टेशन में आकर जम चुके थे. पूरा स्टेशन खचाखच भरा हुआ था. इसी दौरान जब ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आकर लगी तो अंदर बैठने की होड़ में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. इस दौरान कई यात्री नीचे गिर पड़े. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. हालात देखकर फौरन रेल पुलिस ने मोर्चा थामा और यात्रियों को संयम बरतने का अनुरोध किया. भीड़ को तितर-बितर किया गया. वहीं जख्मी यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार, एक मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के एक युवक के रूप में की गयी है.

त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को लेकर चलायी जायेगी विशेष ट्रेन

इधर, रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहार पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05071/05072 गोमतीनगर-नयी दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन नौ एवं 16 नवंबर 2023 को गोमतीनगर से एवं 10 एवं 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को नयी दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानको का पालन करना होगा.

जानिए समय-सारिणी

05071 गोमतीनगर-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 00.05 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 01.55 बजे तथा गाजियाबाद से 07.32 बजे छूटकर नई दिल्ली 08.15 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05072 नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 10 एवं 17 नवम्बर को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 10.42 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.52 बजे, ऐशबाग से 19.12 बजे, गोमतीनगर से 20.02 बजे, गोण्डा से 22.15 बजे, बस्ती से 23.35 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.07 बजे, गोरखपुर से 00.45 बजे, देवरिया सदर से 01.37 बजे तथा सीवान से 02.57 बजे छूटकर छपरा 04.15 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या

इस गाड़ी में जेनेरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. वहीं गाड़ी संख्या 05159/05160 छपरा-नयी दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 11 एवं 18 नवंबर 2023 को छपरा से एवं 13 एवं 20 नवम्बर, 2023 को नयी दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel