सीवान. रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सीवान जंक्शन से एक युवक को चोरी की मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक आज़ाद मोहम्मद है जो पचरुखी थाने के मोहम्मद साह तकिया निवासी इदरीश मियां का पुत्र है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मोबाइल की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है. बताया कि गिरफ्तार युवक सीवान जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कीमती सामानों की चोरी करता था. छापेमारी में सउनि शैलेंद्र कुमार पांडे, विजय यादव, नीरज पांडे, सअनि जयचंद कुमार, कुमार अनिल एवं मिथिलेश कुमार शामिल रहे. पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार सीवान. सराय थाना क्षेत्र के बैसाखी चौक से पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार युवक मटुक छपरा निवासी नीतीश कुमार है . सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक को जाते हुए देखा गया. जहां संदेह पर उन लोगों को रोका गया .जिसके बाद दोनों भागने लगे .जहां एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया. वही तलाशी के दौरान गिरफ्तार नीतीश कुमार के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया.थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि नीतीश पहले भी जीबी नगर थाना से जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

