सिसवन. प्रखंड के कचनार गांव की दर्जनों महिलाओं ने शनिवार प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया .महिलाओं का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके गांव जाने के लिए पहले से बने सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. महिलाओं ने अंचल कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर रास्ते को से अतिक्रमण हटाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जब तक सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जाता है, तब तक वे अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी. महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाए और सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए. महिलाओं ने बताया कि सड़क बंद होने से उन्हें अपने दैनिक कार्यों में काफी परेशानी हो रही है. अंचल प्रशासन ने महिलाओं की मांगों को सुनने के बाद आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. प्रदशर्न करनेवालों मे सीमा देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी,रंजू देवी, सरोज देवी,राधिका देवी, कुंती देवी,आरती देवी,रमावती देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

